टाटा मैजिक टक्कर बाइक चालक घायल

टाटा मैजिक टक्कर बाइक चालक घायलतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल के पास एसएच 73 पर मंगलवार को अफराद से तरवारा आ रही बीआर 04 एम 73 65 टाटा मैजिक व तरवारा से अपने घर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बिंदवल की तरफ जा रही बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:21 PM

टाटा मैजिक टक्कर बाइक चालक घायलतरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल के पास एसएच 73 पर मंगलवार को अफराद से तरवारा आ रही बीआर 04 एम 73 65 टाटा मैजिक व तरवारा से अपने घर गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बिंदवल की तरफ जा रही बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइकचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में शामिल टाटा मैजिक व बाइक को बरामद कर थाने ले आयी.

Next Article

Exit mobile version