बैंक खाता खोलने का फॉर्म नहीं मिलने पर किया हंगामा

बैंक खाता खोलने का फॉर्म नहीं मिलने पर किया हंगामा दरौली . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दरौली शाखा में खाता खोलने के लिए फॉर्म नहीं मिलने पर बुधवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया़ आक्रोशित छात्रों ने दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया़ छात्रों को आरोप था कि विद्यालयों में प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 6:21 PM

बैंक खाता खोलने का फॉर्म नहीं मिलने पर किया हंगामा दरौली . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दरौली शाखा में खाता खोलने के लिए फॉर्म नहीं मिलने पर बुधवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया़ आक्रोशित छात्रों ने दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया़ छात्रों को आरोप था कि विद्यालयों में प्रत्येक छात्र से खाता संख्या मांगी जा रही है, जबकि बैंक हम छात्रों का खाता खोलने में आना-कानी कर रहा है़ शाखा के पास एक बहाना है कि जिला मुख्यालय फॉर्म कम मात्रा में आ रहा है़ इसलिए खाता खोलने में दिक्कत आ रही है़ वहीं छात्रों का कहना है कि शाखा में फाॅर्म नहीं मिल रहा, जबकि बाजार में 40 रुपये में फॉर्म बिक रहा है़ मौके पर बैंक के आरएम आरएन ठाकुर भी औचक निरीक्षण में दरौली शाखा पहुंचे थे़ जैसे ही छात्रों को पता चला कि कोई वरीय अधिकारी शाखा में आये हैं तो उग्र छात्रों ने आरएम के वाहन को सड़क के बीचोबीच खड़ा कर दिया़ घटना की सूचना पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा व थानाप्रभारी वीरेंद्र राम भी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. अंत में स्थानीय पदाधिकारियों की पहल पर बैंक के आरएम श्री ठाकुर ने श्यामलाल जैन उच्च विद्यालय दरौली के प्रांगण में बैठ कर खाता खोलने को तैयार हुए, तब छात्रों का प्रदर्शन समाप्त हुआ. इस संबंध में शाखा प्रबंधक एसएन सिंह ने बताया कि शाखा में पर्याप्त मात्रा में फाॅर्म नही होने के कारण ऐसी दिक्कत आयी वाहन चेकिंग में दो वाहन जब्तदरौली . वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग चल रही, जिससे अवैध वाहन मालिकों में हडकंप मचा हुआ है़ बुधवार को थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने दरौली मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें दो वाहन कागजात के अभाव जब्त कर लिये गये. थाना प्रभारी ने बताया कि बिना हेलमेट, कागजात के दोपहिया वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है़

Next Article

Exit mobile version