औषधि विभाग ने की दवा दुकानों की जांच
औषधि विभाग ने की दवा दुकानों की जांचसीवान . औषधि विभाग ने दवा दुकानों की जांच जारी रखी.औषधि निरीक्षकों ने बुधवार को राजेंद्र कुमार एंड कंपनी दवा दुकान की जांच की. इस दौरान मुख्यत: दवा की क्रय व विक्रय पंजी तथा दवा के रखने के व्यवस्था की जांच की जा रही है.अनुज्ञापन पदाधिकारी राकेश नंदन […]
औषधि विभाग ने की दवा दुकानों की जांचसीवान . औषधि विभाग ने दवा दुकानों की जांच जारी रखी.औषधि निरीक्षकों ने बुधवार को राजेंद्र कुमार एंड कंपनी दवा दुकान की जांच की. इस दौरान मुख्यत: दवा की क्रय व विक्रय पंजी तथा दवा के रखने के व्यवस्था की जांच की जा रही है.अनुज्ञापन पदाधिकारी राकेश नंदन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा रुटीन कार्यक्रम के तहत जांच की जा रही है. जिन दवाओं की खरीद की परची नहीं पायी जा रही है, उनके बेचने पर रोक लगायी जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ दवा दुकानदारों ने खरीद की परची नहीं दिखायी थी. उसमें से कुछ ने बाद में खरीद की परची जमा की है. समीक्षा के बाद दवा बेचने की अनुमति दी जायेगी.