साजिश के तहत ली गयी सुहैल की जान
साजिश के तहत ली गयी सुहैल की जान आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी भेलपुर गांव निवासी इजहारूल हक के 25 वर्षीय पुत्र सोहैल अली की हत्या सहायक सराय थाना क्षेत्र के एमएम काॅलोनी सीवान में साजिश के तहत प्रेमिका ने फोन से बुला […]
साजिश के तहत ली गयी सुहैल की जान आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी भेलपुर गांव निवासी इजहारूल हक के 25 वर्षीय पुत्र सोहैल अली की हत्या सहायक सराय थाना क्षेत्र के एमएम काॅलोनी सीवान में साजिश के तहत प्रेमिका ने फोन से बुला कर अपने सगे संबंधियों के सहयोग से कर दी. वह पंजाब के चंडीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई कर चुका था और एम टेक की तैयारी कर दाखिला के लिए परीक्षा देने के लिए चंडीगढ़ गया था. उसकी प्रेमिका एमएम काॅलोनी सीवान के अली अकबर के पुत्री नूर फातमा ने फोन कर बुला लिया और जिस दिन वह पहुंचा उसी दिन सोमवार की देर शाम सोहैल की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत कर दी गयी. हत्या के बाद परजिनों को भी फोन कर उसकी प्रेमिका ने बुला कर खुद मौके से फरार हो गयी. वहीं मृतक के छोटे भाई आफताब आलम ने बताया कि सोहैल की शादी की बात भी चली थी, जिसमें हमलोगों ने आश्वासन दिया था कि जब लड़का अपने पैर पर खड़ा हो जायेगा, तो हमलोग आपकी पुत्री नूर फातिमा से शादी कर देंगे. लेकिन बीच में ही मेरे भाई को साजिश के तहत बुला कर हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि नूर फातिमा का प्रेम प्रसंग दो अन्य के साथ भी चल रहा था, जिसको लेकर शायद हत्या की गयी है.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष चाड़ी भेलपुर गांव निवासी मृतक के भाई आफताब आलम ने सहायक सराय थाने में लिखित आवेदन दे कर एमएम काॅलोनी की प्रेमिका नूर फातिमा, उसकी मां तसरूल निशा, बड़ी बहन बल्किी व उसके देवर जफर को आरोपित करते हुए नगर/सराय थाना कांड संख्या 678/15 दर्ज करायी है. सहायक सराय थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.