बीएसएनएल की खराब स्थिति पर हंगामा
आये दिन फेल रहता है लिंक, लोगों को होती है परेशानी महाराजगंज : शहर के मोहन बाजार में बीएसएनएल का लिंक फेल होने से आजिज उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की. लिंक फेल होना महाराजगंज के लिए कोई नयी बात नहीं है. आये दिन लिंक फेल रहता है. ग्राहक रामनरेश […]
आये दिन फेल रहता है लिंक, लोगों को होती है परेशानी
महाराजगंज : शहर के मोहन बाजार में बीएसएनएल का लिंक फेल होने से आजिज उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की. लिंक फेल होना महाराजगंज के लिए कोई नयी बात नहीं है.
आये दिन लिंक फेल रहता है.
ग्राहक रामनरेश प्रसाद, उमाशंकर सिंह, रमेश उपाध्याय, धर्मवीर राम, गणेश रावत,जनक राय, गोपाल प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, खुर्शेद मियां, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, पवन कुमार आदि का कहना था कि बैंक से पैसे निकासी के लिए लगातार चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. बैक आने पर सूचना मिलती है कि लिंक फेल है. दिन भर इंतजार में समय गंवाना पड़ता है.
बैंक अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कर बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मी की लापरवाही पर दोष मढ़ते हैं. इस संबंध में महाराजगंज बीटीएस के एसडीओ अनील कुमार ने बताया कि बीटीएस में तकनीकी खराबी आ गयी है, जिससे समस्या है. बीटीएस में तकनीशियन द्वारा काम किया जा रहा है. अविलंब ठीक हो जाने की उम्मीद है.