नदी में डूबने से किशोर की मौत
नदी में डूबने से किशोर की मौतफोटो- 15 मृत किशोर के रोते-बिलखते परिजन. दरौली . दरौली की सरयू नदी में स्नान करने के क्रम में एक लड़के की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौली गांव के नन्हे चौहान का पुत्र राकेश चौहान(15 वर्ष) गुरुवार की दोपहर में अपने कुछ […]
नदी में डूबने से किशोर की मौतफोटो- 15 मृत किशोर के रोते-बिलखते परिजन. दरौली . दरौली की सरयू नदी में स्नान करने के क्रम में एक लड़के की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौली गांव के नन्हे चौहान का पुत्र राकेश चौहान(15 वर्ष) गुरुवार की दोपहर में अपने कुछ मित्रों के साथ नहाने गया था. राकेश के साथ उसका एक और साथी अंकुश राय भी गहरे पानी में जाने लगा, यह देख पास के एक मछुआरे ने तुरंत छलांग कर अंकुश को बचा लिया, जबकि राकेश को नहीं बचा पाया. राकेश को जब पानी से बाहर निकाला गया, तब तक राकेश दम तोड़ चुका था. घटना की खबर गांव में पहुंचे, पूरे मुहल्ले में मातम छा गया़ परिजनों ने गुरुवार को दरौली के सरयू नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया़भाई में छोटा था राकेशदरौली निवासी नन्हे चौहान की सात संतानों में भाई में सबसे छोटा था राकेश. सात संतानों में तीन पुत्र व चार पुत्रिया हैं. घटना के बाद मां उर्मिला देवी कर रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं सभी भाई- बहन भी शोकाकुल थे़