20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी में हुई ग्रिटींग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता

डीएवी में हुई ग्रिटींग कार्ड मेकिंग प्रतियोगितासीवान. नये वर्ष के आगमन को लेकर शहर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, कंधवारा व गौशाला रोड स्थित शाखाओं मेें बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कंधवारा व श्रीनगर की शाखा में जहां ग्रिटींग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं गौशाला […]

डीएवी में हुई ग्रिटींग कार्ड मेकिंग प्रतियोगितासीवान. नये वर्ष के आगमन को लेकर शहर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, कंधवारा व गौशाला रोड स्थित शाखाओं मेें बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कंधवारा व श्रीनगर की शाखा में जहां ग्रिटींग कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं गौशाला रोड स्थित शाखा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर वरीय शिक्षक एके झा, श्री नगर के प्रभारी मुरारी पाठक एवं गौशाला रोड के प्रभारी डाॅ हरि शंकर श्रीवास्तव व शिक्षक एसके सिंह, श्रीकांत दूबे, सुनीता श्रीवास्तव एवं गीता प्रसाद सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर डीवीएम में हुआ कार्यक्रम फोटो 21-क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर केक काटते डीवीएम के शिक्षक व बच्चे. सीवान. जिले के पकवलिया स्थित डीवीएम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को क्रिसमस डे व ईद मिला उल नवी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्रों को इन दो पावन दिवसों के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु ईसा मसीह की तसवीर के समक्ष मोमबतियां जला कर की गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा समूह गान ”लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी” तथा कैरोल गीत प्रस्तुत करने के पश्चात केक काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान वर्ग पांच की छात्रा श्रेयसी श्रेया ने शांता क्लाज के रूप में क्रिसमस डे का संदेश दिया. डीवीएम सोसाइटी के निदेशक डाॅ वी कुलवंत द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी. मौके पर चेयरमैन चंद्रशेखर सिंह, क्षेत्रीय निदेशक डाॅ केएन सिंह व प्राचार्या जेबा तस्लीम सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर विद्यालय के पपौर स्थित शाखा में क्रिसमस डे के मौके पर क्विज व निबंध लेखन तथा समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर राहुल, ऋतिक, खुशी, विशाल, अनीष, आलिफा को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर शिक्षक सुनील मिश्र, ओमिया बेहरा, विशुती, पलाइ सहित कई लोग शामिल थे.शिक्षक संघ की बैठक 27 कोसीवान. बेंगलुरू में आयोजित शिक्षा विषय पर सेमिनार के बाद बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की पहली बैठक संघ भवन स्थित निराला नगर में 27 दिसंबर को होगी. इस आशय की जानकारी देते हुए प्रवक्ता कुमार राज कपुर टीपू ने कहा कि बैठक के दौरान बेंगलुरू में 27 वें द्विवार्षिक शिक्षक शिक्षा सम्मेलन में शामिल होने के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेना अनिवार्य होगा. प्रधान सचिव राम प्रवेज सिंह के हवाले से जिला प्रवक्ता श्री कपूर ने कहा कि बैठक के दौरान नववर्ष 2016 की प्रारंभिक विद्यालय की अवकाश तालिका का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. साथ ही अधिवेशन में उपस्थित पदाधिकारी रामपाल सिंह, कमला कांत त्रिपाठी एवं संयुक्त सचिव महेंद्र प्रसाद शाही द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन की प्रतियां वितरित की जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें