कैदी की मौत पर परिवार में मचा कोहराम

कैदी की मौत पर परिवार में मचा कोहरामआठ ड्रम स्पिरिट की बरामदगी को ले जेल में था बंदफोटो 25- मृत कैदी के रोते-बिलखते परिजन.महाराजगंज.मंडल कारा में बंद पासपति चौधरी की मौत की खबर के बाद उसके टेघड़ा स्थित घर पर शोक की लहर दौड़ गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव आने पर कोहराम मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:22 PM

कैदी की मौत पर परिवार में मचा कोहरामआठ ड्रम स्पिरिट की बरामदगी को ले जेल में था बंदफोटो 25- मृत कैदी के रोते-बिलखते परिजन.महाराजगंज.मंडल कारा में बंद पासपति चौधरी की मौत की खबर के बाद उसके टेघड़ा स्थित घर पर शोक की लहर दौड़ गयी. शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव आने पर कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक की पत्नी विजांती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की दो अविवाहित पुत्रियां हैं. मालूम हो कि पासपति चौधरी व उनका लड़का मंटु चौधरी व मुन्ना चौधरी आरोपित हैं, जिनमें से पासपति व मंटु मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि मुन्ना चौधरी फरार है. परिजनों का कहना था कि मृतक मधुमेह का मरीज था. इस संबंध में महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात का कहना था कि आठ ड्रम अवैध स्पिरिट की बरामदगी के मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर पासपति पुलिस हिरासत से बचने के लिए कोर्ट में हाजिर हुआ था. इसके पूर्व भी उसके पास से बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई थी, फिर भी उसने अवैध स्पिरिट का कारोबार चालू रखा था.

Next Article

Exit mobile version