एक प्रभु की हैं हम संतान : बाबा निरंकारी
एक प्रभु की हैं हम संतान : बाबा निरंकारी निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन फोटो- 05 कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोग फोटो- 06 उपस्थित लोग. सीवान. नगर के बड़हरिया बस स्टैंड स्थित राजेंद्र गोरिया के हाता में निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के शिष्यों ने भाग लिया. […]
एक प्रभु की हैं हम संतान : बाबा निरंकारी निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन फोटो- 05 कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोग फोटो- 06 उपस्थित लोग. सीवान. नगर के बड़हरिया बस स्टैंड स्थित राजेंद्र गोरिया के हाता में निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया, जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के शिष्यों ने भाग लिया. ज्ञान प्रचारक महात्मा विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि निरंकारी बाबा का यही संदेश है कि प्रभु परमात्मा एक हैं और इस एक परमात्मा की ही हम सभी संतान हैं. जब हम सद्गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर प्रभु का दर्शन कर लेते हैं, तो परमात्मा को जान कर एक हो जाते हैं और एकता स्थापित होती है. उन्होंने कहा कि आज मानव अपने पथ से भटक गया है, जिसके कारण विश्व में अराजकता फैली हुई है. इस दौरान रमेश सिंह, भुअर सिंह, रंजीत यादव, सुमित यादव, संदीप कुशवाहा, काशी नाथ यादव, मालती देवी, तेतरा देवी, मिलन यादव आदि उपस्थित थे.