विधायक की चिमनी पर मजदूर की मौत

विधायक की चिमनी पर मजदूर की मौतअस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत महाराजगंज. महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह के सतदेउरा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. मृतका रांची झारखंड की रहनेवाली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:22 PM

विधायक की चिमनी पर मजदूर की मौतअस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत महाराजगंज. महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह के सतदेउरा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला मजदूर की मौत हो गयी. मृतका रांची झारखंड की रहनेवाली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होने की उम्मीद है.उधर, विधायक के अनुसार मजदूर पीलिया से पीड़ित थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पिछले 20 दिनों से रांची की रहनेवाली सुमन कुमारी उम्र 20 वर्ष सतदेउरा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रही थी. एक सप्ताह से स्वास्थ्य खराब चल रहा था.उसका अफराद स्थित प्राइवेट चिकित्सक डाॅ श्रीभगवान सिंह के यहां इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर महाराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. बुधवार की देर शाम हालत बिगड़ने पर सदर अस्पताल के लिए चिकित्सक डॉ एसएस कुमार ने रेफर कर दिया. इस बीच रास्ते में ही सुमन की मौत हो गयी. रांची के अन्य मजदूर करिश्मा कुमारी, जीतेंद्र कुमार, संतोषी देवी, बबीता कुमारी, संतोषी अेवी, संजोगिया, सवित्री देवी ने बताया कि सुमन 20 दिन पहले हमलोगों के पास काम करने आयी थी. हमलोगों के पास रहती थी. बुखार होने की शिकायत पर इलाज चल रहा था. विधायक हेम नारायण का कहना था कि लड़की हाल-फिलहाल ही काम करने चिमनी पर आयी थी. बीमारी से परेशान चल रही थी. डॉक्टर पीलिया व हेपटाइटिस बी की बीमारी होने की बात कह रहे थे. उसके शव को रांची उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version