तीन कमरों में पढ़ते हैं छह सौ छात्र

तीन कमरों में पढ़ते हैं छह सौ छात्रफोटो- 32 दामोदर उच्च विद्यालयनौतन . प्रखंड की गंभीरपुर पंचायत स्थित दामोदर उच्च विद्यालय के बच्चे कमरों की कमी के चलते बाहर पढ़ने को विवश हैं. विद्यालय में छह सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिनमें 374 छात्राएं और 226 छात्र शामिल हैं. विद्यालय में पांच कमरे हैं, जिनमें एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:37 PM

तीन कमरों में पढ़ते हैं छह सौ छात्रफोटो- 32 दामोदर उच्च विद्यालयनौतन . प्रखंड की गंभीरपुर पंचायत स्थित दामोदर उच्च विद्यालय के बच्चे कमरों की कमी के चलते बाहर पढ़ने को विवश हैं. विद्यालय में छह सौ विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिनमें 374 छात्राएं और 226 छात्र शामिल हैं. विद्यालय में पांच कमरे हैं, जिनमें एक में ऑफिस चलता है और एक में कंप्यूटर की पढ़ाई होती है. तीन कमरो में नामांकित छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जाता है. कमरों के अभाव में बरामदे व बाहर लड़के पढ़ते हैं. वहीं शिक्षकों की संख्या भी काफी कम है. मात्र आठ शिक्षक हैं. कमरों और शिक्षकों के अभाव में विद्यालय में पढ़ाई बाधित होती है. विद्यालय में किरानी व चापरासी की भी कमी है. विद्यालय में आठ बीघा जमीन उपलब्ध है. खेल का मैदान भी नहीं है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापकविद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह कहते हैं कि विद्यालय के भवन निर्माण के लिए विभाग को कई बार सूचना दी गयी,लेकिन अभी तक कमराें का निर्माण नहीं हुआ.वहीं विद्यालय की समिति के पुरुषोत्तम तिवारी का कहना है कि भवन नहीं बनने से विद्यार्थी बाहर पढ़ने को मजबूर हैं.

Next Article

Exit mobile version