नशे में धुत ड्राइवर ने पांच को किया घायल

नशे में धुत ड्राइवर ने पांच को किया घायलबड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग के धनाव-हरपुर मोड़ तेतहली बाजार व सुरहिया में नशे में धुत बोलेरो बीआर 29 डी 7980 के ड्राइवर ने पांच लोगों को घायल कर दिया. बुधवार की देर रात बरौली से बड़हरिया आ रही बोलेरो के ड्राइवर ने धनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 6:52 PM

नशे में धुत ड्राइवर ने पांच को किया घायलबड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग के धनाव-हरपुर मोड़ तेतहली बाजार व सुरहिया में नशे में धुत बोलेरो बीआर 29 डी 7980 के ड्राइवर ने पांच लोगों को घायल कर दिया. बुधवार की देर रात बरौली से बड़हरिया आ रही बोलेरो के ड्राइवर ने धनाव चिमनी के समीप मांझा थाना क्षेत्र के सनाह गांव के मो मूसा साई के पुत्र नेमतुल्लाह साइ की बाइक में टक्कर मार दी,इसके बाद धनाव के योगेंद्र ठाकुर, तेतहली बाजार में हरपुर गांव के मुस्तफा व सुरहिया में यूसुफ अंसारी के पुत्र सलाउद्दीन अंसारी व रामाशीष मांझी की पत्नी प्रभावती देवी को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने बाइक से ड्राइवर का पीछा किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए. आखिरकार पुलिस ने बैरियर लगा कर उसे रोका व अपने कब्जे में ले लिया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. वहीं नेमतुल्लाह को स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. और ड्राइवर टाउन थाने के शेख मुहल्ला निवासी मो इसराइल के पुत्र रुस्तम अली को गुरुवार को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version