क्रिसमस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

क्रिसमस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो. 13 छात्रों द्वारा बनायी गयी झांकी. महाराजगंज. शहर के सेंट जोसेफ हाइ स्कूल में क्रिसमस डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिवार की तरफ से किया गया. उद्घाटन महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह व स्कूल के प्राचार्य सीओ पुनुस के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:23 PM

क्रिसमस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो. 13 छात्रों द्वारा बनायी गयी झांकी. महाराजगंज. शहर के सेंट जोसेफ हाइ स्कूल में क्रिसमस डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिवार की तरफ से किया गया. उद्घाटन महाराजगंज के विधायक हेम नारायण शाह व स्कूल के प्राचार्य सीओ पुनुस के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विधायक ने कहा कि प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प व शुद्धता के माध्यम से मनुष्य आगे बढ़ सकता है. प्राचार्य सीओ पुनुस ने कहा कि क्रिसमस सही मायने में ईश्वर की अनंत दया की दावत है. शिक्षिका बीजी मेम का कहना था कि गरीब- दीन की सेवा ही सच्ची सेवा है. हमें दूसरे की सेवा करने की भावना को नहीं छोड़नी चाहिए. इस अवसर पर मोहन सिंह, हरिशंकर पांडेय, रंजीत तिवारी आदि उपस्थित क्थे. स्कूली बच्चों ने बिखेरा जलवा : अाया रे ईशु आया, गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस दौरान सांता क्लॉज ने बच्चों के साथ थिरकते हुए टॉफियां बांटीं. छात्रा मेघा, श्रृति, श्रेया प्रिया आदि ने क्रिसमस के मौके पर अपनी प्रस्तुति से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया.

Next Article

Exit mobile version