आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशक्षिण
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षणलकड़ीनबीगंज . डीपीओ सीवान के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के चक्रवृद्धि मोड़ स्थित डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत संचालित स्वाति कंप्यूटर साक्षरता संस्थान में प्रखंड की 116 आंगनबाड़ी सेविकाओं को 10 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण निदेशक देवानंद सिंह की देखरेख में शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि डीपीओ […]
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा कंप्यूटर प्रशिक्षणलकड़ीनबीगंज . डीपीओ सीवान के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के चक्रवृद्धि मोड़ स्थित डिजिटल साक्षरता मिशन के अंतर्गत संचालित स्वाति कंप्यूटर साक्षरता संस्थान में प्रखंड की 116 आंगनबाड़ी सेविकाओं को 10 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण निदेशक देवानंद सिंह की देखरेख में शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि डीपीओ निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, बीपीएल परिवारों को भी नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही अन्य लोगों को निर्धारित सरकारी शुल्क के तहत प्रशिक्षित किया जायेगा. इस मौके पर सीडीपीओ शबना परवीन, पर्यवेक्षिका नीलम सिंह, पिंकी कुमारी, कोमल सिन्हा, अनिता सिन्हा, सेविका किरण देवी, रीना देवी, आशा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.