मालवीय जी की विचारों को जीवन में करें आत्मसात

मालवीय जी की विचारों को जीवन में करें आत्मसातधूमधाम से मनी मालवीय जयंतीफोटो -21 व 22 माल्यार्पण करते लोग फोटो 27 वस्त्र वितरण करते लोग. सीवान. नगर के मालवीय चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, अवधविहारी चौधरी, विधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:23 PM

मालवीय जी की विचारों को जीवन में करें आत्मसातधूमधाम से मनी मालवीय जयंतीफोटो -21 व 22 माल्यार्पण करते लोग फोटो 27 वस्त्र वितरण करते लोग. सीवान. नगर के मालवीय चौक स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा स्थल पर उनकी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सांसद ओम प्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, अवधविहारी चौधरी, विधान पार्षद टुन जी पांडेय, डाॅ बीके तिवारी,डॉ उदय शंकर पांडेय, नंद प्रसाद चौहान, राजद नेता सुरेंद्र पांडे, लीलावती गिरि, सुभाष्कर पांडेय, ब्रजमोहन रस्तोगी, गिरीश मिश्र , भगवान दुबे, राकेश तिवारी, महात्मा भाई, मदन राम ने माल्यार्पण किया. इसके बाद आयोजित गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने मालवीय जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अध्यक्षता डॉ वाचस्पति त्रिपाठी ने की. सांसद श्री यादव ने कहा कि मालवीय जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर उसे समाज में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र नाथ तिवारी ने किया. लोजपा नगर अध्यक्ष संजीव प्रकाश के नेतृत्व में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान छात्र लोजपा प्रदेश महासचिव अलसउद अहमद, नौतन प्रखंड अध्यक्ष अजय राय, महंत मांझी, सुभाष गुप्ता, मुन्ना खान आदि ने माल्यार्पण किया. नगर के डीवीएम पब्लिक स्कूल पकवलिया ढाला द्वारा मदन मोहन मालवीय, ईसा मसीह व मोहम्मद हजरत साहब के जन्म दिवस पर ऊनी कंबल व कपड़ों का वितरण किया गया. हुसैनगंज प्रखंड के हरिहांस गांव में भी ऊनी कपड़े व कंबल का वितरण का किया गया. युवा ब्राह्मण चेतना मंच द्वारा माल्यार्पण किया गया.

Next Article

Exit mobile version