दुबई ने बड़हरिया को 57 रनों से हराया
दुबई ने बड़हरिया को 57 रनों से हराया फोटो-29 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. बड़हरिया. गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में शुक्रवार को अल जबीन दुबई व पीपीसी बड़हरिया के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन प्रो महमूद हसन अंसारी, पत्रकार राजदेव रंजन व आयोजक जकरिया […]
दुबई ने बड़हरिया को 57 रनों से हराया फोटो-29 खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि. बड़हरिया. गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में शुक्रवार को अल जबीन दुबई व पीपीसी बड़हरिया के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच का उद्घाटन प्रो महमूद हसन अंसारी, पत्रकार राजदेव रंजन व आयोजक जकरिया खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 215 रन बनाये. जवाब में उतरी पीपीसी बड़हरिया की टीम 158 रन बना कर 18 वें ओवर में ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार दुबई ने बड़हरिया को 57 रनों से पराजित कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली. मुख्य अतिथि प्रो महमूद हसन अंसारी ने दुबई के खिलाड़ी शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया. इस मौके पर आयोजक जकरिया खान, पूर्व मुखिया हबीबुल्लाह, मुखिया पिंटू खान, उपेंद्र यादव, राजकिशोर यादव, शंभु गुप्ता, लक्की बाबू, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, सीता राम पासवान आदि मौजूद थे. अंपायर मो चांद व राजेश यादव थे.