प्रभु एक, हम सब उसके संतान : निरंकारी बाबा

प्रभु एक, हम सब उसके संतान : निरंकारी बाबा निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन फोटो- 02 कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोग. फोटो- 03 उपस्थित लोग. सीवान. नगर के बड़हरिया बस स्टैंड स्थित राजेंद्र गोरिया के हाता में निरंकारी संत समागम द्वारा समागम का आयोजन किया गया. जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के शिष्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:30 PM

प्रभु एक, हम सब उसके संतान : निरंकारी बाबा निरंकारी संत समागम का हुआ आयोजन फोटो- 02 कार्यक्रम प्रस्तुत करते लोग. फोटो- 03 उपस्थित लोग. सीवान. नगर के बड़हरिया बस स्टैंड स्थित राजेंद्र गोरिया के हाता में निरंकारी संत समागम द्वारा समागम का आयोजन किया गया. जिसमें निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के शिष्यों ने भाग लिया. ज्ञान प्रचारक महात्मा विद्या शंकर सिंह के अध्यक्षता में कार्यक्रम हुई. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि निरंकारी बाबा का यहीं संदेश है कि प्रभु परमात्मा एक है. और इस एक परमात्मा के हीं हम सभी संतान है. जब हम सद्गुरू के चरणों में नतमस्तक हो कर इस प्रभु का दर्शन कर लेत है तो इसे परमात्मा को जान कर एक हो जाते है. और हम सभी मानव एकता स्थापित होती है. और कहा कि परमात्मा ने बिश्व में मानव को ज्ञानी पुरु ष बना कर बिश्व कल्याण के लिए भेज है लेकिन आज के दिनों में मानव अपने पथ से भटक गया है जिसके कारण बिश्व में आराजकता फैली हुई है जिससे मानव मानव से प्रेम नहीं कर रहा है जिससे मानव में भाईचारा कायम नहीं है जिसे संत निरंकारी समागम के माध्यम से कायम करने की आवशयक्ता है. इस दौरान रमेश सिंह, भुअर सिंह, रंजीत यादव, सुमित यादव, संदीप कुशवाहा, काशी नाथ यादव, मालती देवी, तेतरा देवी, मिलन यादव आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version