बाइक के टक्कर में चार घायल

बाइक के टक्कर में चार घायल बड़हरिया(सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग स्थित यमुनागढ़ के समीप शनिवार की दो पहर दो बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के नासिर छपरा के अख्तर हुसैन के पुत्र बाबू हसन सीवान से बड़हरिया आ रहे थे. व थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

बाइक के टक्कर में चार घायल बड़हरिया(सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग स्थित यमुनागढ़ के समीप शनिवार की दो पहर दो बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के नासिर छपरा के अख्तर हुसैन के पुत्र बाबू हसन सीवान से बड़हरिया आ रहे थे. व थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के नयन प्रसाद सिंह के पुत्र संजय सिंह अपने गांव से सीवान जा रहे थे. इस सड़क दुर्घटना में बाबू हसन व संजय सिंह के अलावे रामपुर के राम प्रसाद सिंह का पुत्र हर्षित कुमा व रसूलपुर के उपेंद्र सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए बाबू हसन व संजय सिंह को सीवान रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. मुखिया ने करायी प्रेमी युगल की शादीफोटो -18- अरंडा पंचायत स्थित शिवाला मंदिर मे उपस्थित प्रेमी जोडे व अन्य हसनपुरा (सीवान ) प्रखंड के अरंडा गांव स्थिति शिवाला मंदिर के पुजारी व स्थानीय लोगो की उपस्थित मे शुक्र वार को स्थानीय मुखिया मोतीलाल प्रसाद ने दो फरार अंतराजातिय प्रेमी युगल को भगवान शंकर को साक्षी मानकर शादी करायी. बताया जाता है कि अरंडा गांव निवासी ब्राह्मदेव साह (कानु) के पुत्र मुकेश कुमार साह( 21) को गांव के ही झगरू साह तुरहा की पुत्री उर्मिला कुमारी (19) को पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा पिछले एक माह पूर्व दोनो प्रेमी युगल घर से फरार हो गए थे.तभी मुखिया श्री प्रसाद के नेतृत्व मे गांव लोगो के साथ मिलकर शादी करायी, दोनो प्रेमी युगल ने एक दूसरे को फूल की माला डाल कर एक दूसरे के हो गये वही प्रेमी युगल ने स्थानीय लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया, हालांकि इस शादी से लडकी के घर से इस शादी मे शामिल नही हुआ,मुखिया श्री प्रसाद ने इस मौके पर शादी मे उपस्थित लोगो को भोजन का प्रबंध किया गया था. इस मौके पर विजय शेट्टी, अनिरूध्द प्रसाद, ,अच्छेलाल तुरहा, सुनिल साह,चंदन कुमार, हरेन्द्र चौधरी, राजु सोनी, छठु साह,शत्रुधन साह,पूर्व जिला परिषद् गीता देवी, बाल्मीकि प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे,

Next Article

Exit mobile version