13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ विकेट से दिघवा दिघौली विजयी

आठ विकेट से दिघवा दिघौली विजयी फोटो 20 पुरस्कार वितरण करते अतिथि. सीवान.गोरेयाकोठी प्रखंड के भीठी गांव में चल रहे रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूनार्मेंट का आखिरी लीग मैच एमसीसी महारानी और दीघवा दुबौली के बीच खेला गया .जिसमें महारानी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में आल […]

आठ विकेट से दिघवा दिघौली विजयी फोटो 20 पुरस्कार वितरण करते अतिथि. सीवान.गोरेयाकोठी प्रखंड के भीठी गांव में चल रहे रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूनार्मेंट का आखिरी लीग मैच एमसीसी महारानी और दीघवा दुबौली के बीच खेला गया .जिसमें महारानी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवर में आल आउट होकर 89 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए दीघवा दुबौली की टीम ने 10.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना कर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. दीघवा दुबौली की ओर से सैयद अली ने 39 बॉल में 77 की शानदार पारी खेली. जिसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.इस दौरान इमाम हुसैन ,रिजवान अहमद, फिरोज अंसारी ,कासी प्रसाद,नुरुलहक,नाथू शर्मा,मकसूद अंसारी,नेक मोहम्मद आदि उपस्थित थे. बिहार सब जूनियर बालिका टीम में मैरवा की सात बेटियांफोटेा 21 हैंडबॉल टीम व अन्य. मैरवा. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उतरप्रदेश के विंध्याचल में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशीप के लिए घोषित बिहार की सोलह सदस्यीय टीम में मैरवा रानीलक्ष्मीबाई र्स्पोट्स क्लब की सात बालिकाओं का चयन किया गया है. साथ ही गुठनी प्रखंड के पातौआं खुर्द निवासी लक्ष्मण कोटार की बेटी रिंकू कुमारी को बिहार राज्य हैंडबॉल संघ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु टीम मैनेजर नियुक्त किया है. चयनित सभी बालिकाएं टीम मैनेजर के साथ विंध्याचल के लिए आज पटना से रवाना हो गयी. जिला सचिव संजय पाठक ने बताया की हाजीपुर में अक्टुबर 2015 में आयोजित प्रतियोगिता में सीवान टीम विजेता बनी थी. जिसके आधार पर उपयुक्त खिलाडियों का चयन 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ था. 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन बिहार टीम में किया गया है. विंध्याचल में यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित है. जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी का चयन भारतीय टीम में होगा. इनके चयन पर हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, संरक्षक काशीनाथ मिश्र, परवेज अंजूम, मोहीत श्रीवास्तव, नेता पांडे, आजाद खान सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दी है.इस टीम में चंदा कुमारी, रागनी कुमारी, मनिषा कुमारी, इंदु कुमारी, खुशबु कुमारी, अनीषा कुमारी आदि का चयन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें