अगलगी से पीड़ित परिवार को दी सहायता
अगलगी से पीड़ित परिवार को दी सहायता फोटो 05 सामान देते संस्था के लोगसीवान .शनिवार को जिला के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत के पूर्वी टोला में पहुंचकर कन्या विवाह सहायता के लोगों ने अगलगी परिवार को सहायता दी. मालुम हो की शुक्रवार को रामाश्रय राम के घर में आग लगने से पूरा घर जल […]
अगलगी से पीड़ित परिवार को दी सहायता फोटो 05 सामान देते संस्था के लोगसीवान .शनिवार को जिला के मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत के पूर्वी टोला में पहुंचकर कन्या विवाह सहायता के लोगों ने अगलगी परिवार को सहायता दी. मालुम हो की शुक्रवार को रामाश्रय राम के घर में आग लगने से पूरा घर जल कर राख हो गया. इनके घर में खाने पीने का भी कोई सामान नहीं बचा था . इसकी खबर जानकर इस परिवार को सहायता देने के लिए इनके घर पर कन्या विवाह योजना के डायरेक्टर ब्रजेंद्र कुमार तथा हर्षिता सिलाई स्कूल के जिला प्रभारी अरविन्द कुमार ठाकुर ने चावल, आंटा, कंबल तथा पैसे देकर उनक मदद की.