माले नेताओं के रिहाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान

माले नेताओं के रिहाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान जीरादेई(सीवान).प्रखंड क्षेत्र के जामापुर बाजार में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चला कर पार्टी विधायक सत्यदेव राम,इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा सहित पार्टी नेताओं के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमा वापस लेने की सहित रिहाई की मांग की.अभियान में माले के पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:32 PM

माले नेताओं के रिहाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान जीरादेई(सीवान).प्रखंड क्षेत्र के जामापुर बाजार में शनिवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चला कर पार्टी विधायक सत्यदेव राम,इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा सहित पार्टी नेताओं के उपर लगाये गये फर्जी मुकदमा वापस लेने की सहित रिहाई की मांग की.अभियान में माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,हसंनाथ राम,शीतल पासवान,रविंद्र भारती,अनिल प्रसाद,जितेंद्र गोड़,गौतम सिंह,अमरजीत पासवान,मो.नुरैन शामिल रहे.अगलगी में जले दो झोंपड़ी दरौली(सीवान).थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में शनिवार की शाम आग से दो झोंपड़ी जल कर खाक हो गयी.गांव के रामबचन भगत व रामजीत भगत के झोपड़ी में रखा अनाज,कपड़ा समेत सभी सामान जल कर खाक हो गया.घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version