बीडीओ ने की जांच, कई शक्षिक मिले नदारद
बीडीओ ने की जांच, कई शिक्षक मिले नदारदपटेढ़ी बेलसर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का हाल बुरा है. किसी विद्यालय में बिना सूचना के शिक्षक गायब रहते है, तो कहीं बच्चे नदारद. शनिवार बीडीओ ने प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. बुनियादी विद्यालय मौना में ग्यारह बजे तक बच्चे की उपस्थिति […]
बीडीओ ने की जांच, कई शिक्षक मिले नदारदपटेढ़ी बेलसर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का हाल बुरा है. किसी विद्यालय में बिना सूचना के शिक्षक गायब रहते है, तो कहीं बच्चे नदारद. शनिवार बीडीओ ने प्रखंड के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. बुनियादी विद्यालय मौना में ग्यारह बजे तक बच्चे की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. शिक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा सीएल भर कर अनुपस्थित थे. उनके द्वारा कोई आवेदन भी नहीं दिया गया था. प्राथमिक विद्यालय मनोरा अनुसूचित टोला में प्रधान शिक्षिका गायब थी. बच्चे दोपहर में खेल रहे थे.