10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान का उत्पादन हुआ कम, रबी पर भी पड़ेगा असर

धान का उत्पादन हुआ कम, रबी पर भी पड़ेगा असरमौसम की मार से रोटी-दाल पर पड़ सकता है असरमहाराजगंज. कम बारिश होने से किसानों को दोहरी मार का झेलनी पड़ सकती है. बारिश कम होने से धान की फसल पिछले साल की तुलना में कम हुई. वहीं खेत में नमी कम होने से रबी के […]

धान का उत्पादन हुआ कम, रबी पर भी पड़ेगा असरमौसम की मार से रोटी-दाल पर पड़ सकता है असरमहाराजगंज. कम बारिश होने से किसानों को दोहरी मार का झेलनी पड़ सकती है. बारिश कम होने से धान की फसल पिछले साल की तुलना में कम हुई. वहीं खेत में नमी कम होने से रबी के बीज खेतों में डालने में परेशानी उठानी पड़ रही है. दलहन-तेलहन की फसल पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है. बारिश समय पर नहीं होने से गेहूं की फसल कम होने की उम्मीद है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्याज की तरह चावल-आटा भी महंगा न हो जाये. गत 10 साल से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. धान रोपनी के समय बारिश हुई थी .मगर बाली निकलने के समय मौसम दगा दे गया, जिससे धान की उपज में कमी आयी. धान की बाली में दाने नहीं आये. ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव : भगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो जलवायु परिवर्तन कृषि के लिए बड़ी चुनौती है. माॅनसून में अस्थिरता, असामयिक अल्प व अतिवृष्टि, ग्लोबल वार्मिंग से भी खेती प्रभावित होती रहती है. ग्लोबल वार्मिंग से खेती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वहीं सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान की राशि भेज दी जाती है. सीवान के डीएम द्वारा ससमय डीजल अनुदान की राशि किसानों के खातों में भेजने का आदेश दिया गया. मगर प्रखंड व बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण किसानों के खाते में ससमय राशि उपलब्ध नहीं हो पायी.बाजार उपलब्ध कराने से किसानों को होगा लाभ महाराजगंज. किसानों को बेहतर कृषि विकास के लिए सूबे की सरकार ने कृषि रोड मैप बनाया, लेकिन किसानों के उपजायी फसल को बेचने के लिए बाजार का भी होना आवश्यक है. बागवानी और आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बागवानी कॉरिडोर की सरकारी पहल सराहनीय है. दूसरी ओर किसानों द्वारा महंगी दर पर खाद-बीज खरीद कर खेती की जाती है और लहलहाती फसल को नीलगायों द्वारा बरबाद कर दिया जाता है. इसके लिए वन विभाग पहल नहीं करता है. फसल बरबाद होने से किसानों की कमर टूट रही है. इसके लिए सरकार को सार्थक पहल करनी चाहिए. बीज प्रबंधन की जानकारी आवश्यक : किसानों को बीज प्रबंधन के बारे में जानकारी देना अति आवश्यक है. इससे किसानों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के अधिक कीमत के बीजों से छुटकारा मिलेगा. किसान अपने पैसे की बचत कर सकेंगे. इससे किसान आत्मनिर्भर बन सकते है. यह बातें प्रभात खबर से मुलाकात में अवकाश प्राप्त जिला उद्यान पदाधिकारी चिंता मणि ओझा ने कहीं. बिना जांच के सिम बेचा, तो होगी कार्रवाईमहाराजगंज. रंगदारी में फोन से पैसे मांगना उचक्कों के लिए फैशन बन गया है. इस पर नकेल कसने के लिए महाराजगंज के एसडीपीओ ने कड़ा कदम उठाया है. कहा है कि मोबाइल सिम बेचनेवाले बिना जांच-पड़ताल के सिम किसी गैर जिम्मेदार व्यक्ति के हाथ बेचा, तो रंगदार के साथ-साथ उस पर भी कार्रवाई तय है. एसडीपीओ एसके प्रभात ने बताया कि ज्यादातर मामलों में फर्जी पते पर सिम जारी कराने के बाद शरारती व असामाजिक तत्व शरीफ लोगों को धमकी देते हैं और उनसे रंगदारी मांग रहे हैं. विधायक का हुआ भव्य नागरिक अभिनंदन फोटो. .06 माला पहना कर विधायक का स्वागत करते लोग. महाराजगंज. महाराजगंज का विकास जनता के आकलन से किया जायेगा. हम जनता के सिपाही है. जनहित के मामले में महाराजगंज कभी पीछे नहीं रहेगा, आपको भरोसा दिलाता हूं. उक्त बातें महाराजगंज के नव निर्वाचित विधायक हेम नारायण शाह ने अपने नागरिक अभिनंदन के बाद महाराजगंज के शहीद फुलेना स्मारक में कहीं. कहा कि महाराजगंज में सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य, गरीबों की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. किसानों के खेत को पानी, गरीब को रोजगार, सम्मानित लोगों को सम्मान मिले यह हमारी प्राथमिकता में एक होगा. स्वागत सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार उपाध्याय उर्फ झाम बाबा ने की. चालन रवींद्र सिंह कुशवाहा ने किया. रमेश उपाध्याय, खुर्शीद आलम, डॉ कन्हैया यादव, प्रमोद रंजन, मौलाना यसूफ , गुड्डू कुमार, हरिशंकर आशीष, हरिशंकर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. अभिनंदन समारोह में प्रखंड क्षेत्र के पोखरा गांव के तीन बहनों सुनीता साक्षी, अनिता साक्षी व अरिता आरती ने स्वागत गान गया. मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, अजय कुमार , सुरेंद्र मांझी, संतोष कुमार ,मनोज उपाध्याय, रमेश कुमार, धनेश कुमार खुर्शीद , राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, जयराम प्रसाद, मनोज त्यागी, असलम मियां, चंद्रिका राम, अजय मांझी समेत अन्य शामिल थे. पैक्स में हुआ यूरिया का वितरणमहाराजगंज. प्रखंड के जिगरावां पैक्स में किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण किया गया. पैक्स अध्यक्षा कविता देवी ने बताया कि कृषि संबंधी सामग्री पैक्स से दी जायेगी. इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है. मौके पर प्रेमचंद प्रसाद , न्यूलाल सिंह, अजय कुमार, भृगुन प्रसाद, नगेंद्र प्रसाद, अखिलेश कुमार, धनेश कुमार राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें