बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल

बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल लकड़ी नबीगंज. मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को आयोजित जिला मुख्यालय में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं का अाह्वान किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल लकड़ी नबीगंज. मुख्यालय में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पार्टी को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को आयोजित जिला मुख्यालय में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं का अाह्वान किया गया. मौके पर राजेंद्र तिवारी, परशुराम तिवारी, रफीक आलम, धुरंधर प्रसाद आदि उपस्थित थे. जनता के विश्वास पर खास उतरूंगा : विधायक फोटो- 10 कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह. सीवान. लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के जगतपुर महुआरी बाजार पर रविवार को गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह का नागरिक अभिनंदन प्रखंड क्षेत्र के महागंठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेराम कुशवाहा व संचालन राजद नेता सुरेंद्र पांडेय ने किया. इस दौरान विधायक श्री सिंह को अंग वस्त्र व फूल माला पहना कर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. विधायक श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र की विकास करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. जनता ने जिस विश्वास से जीत दिलायी है, उस खरा उतरूंगा. मौके पर पूर्व प्रमुख मुर्तुजा, लवलीन चौधुर, जय प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, गिरीशदेव सिंह, रामजनम सिंह, अनिल सिंह, मदन सिंह, चंदन कुमार, पवन कुमार, प्रभुनाथ सिंह, दशरथ महतो, बाबू जान अंसारी, वकील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version