सहकारिता के बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं : मंत्री मंत्री ने किया बैंक के नये भवन का लोकार्पण फोटो- 03 बैंक भवन का लोकार्पण करते मंत्री आलोक मेहता फोटो- 04 मंचासीन मंत्री, डीएम व अन्य, फोटो- 05 उपस्थित लोग. सीवान. बिहार कृषि प्रधान नहीं बल्कि कृषि राज्य है, जहां के 95 प्रतिशत लोगों के रोजगार और आजीविका का साधन कृषि ही है. साथ ही सहकारिता के बिना समग्र विकास की परिकल्पना को पूरा नहीं किया जा सकता है. उक्त बातें सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने को-ऑपरेटिव बैंक सीवान के 99 वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पैक्स के विकास के लिए आवश्यक है कि उसके मानकीकरण का भी ध्यान रखा जाये और पैक्स में जहां आम आदमी और सरकार का पैसा लगा है, वहां का ऑडिट किया जाना आवश्यक है. पैक्स अध्यक्ष ही इसके लिए आवाज उठाएं. मंत्री श्री मेहता ने कहा कि सहकारिता प्रजातांत्रिक व्यवस्था है और इसे हर स्तर पर मजबूत और प्रभावी बनाने की जरूरत है. उन्होंने पैक्स अध्यक्षों की मांगों के संबंध में कहा कि मैं भी सहकारिता के निचले पायदान से उठ कर यहां तक पहुंचा हूं. आपके सुख-दु:ख में बराबर का भागीदार रहा हूं. आपकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आपके द्वारा सौंपे गये मांगपत्र के संबंध में भी उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं तथा उन्हें ही पैक्स प्रबंधक रखना होता है. ऐसे में आवश्यक है कि उचित लोगों को ही यह जिम्मेवारी दें, ताकि पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति से बच जा सके, जो विकास के लिए बाधक साबित हो रहा है. मंत्री समेत अन्य अतिथियों का हुआ स्वागत : नगर के टाउन हॉल में सहकारिता मंत्री समेत अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया. सभी को अंग वस्त्र व फूल माला देकर स्वागत किया गया. सबसे पहले सहकारिता मंत्री का स्वागत सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया. इसके बाद स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार समेत अन्य गण्यमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया. मंत्री ने किया बैंक के नये भवन व एटीएम का लोकार्पण : सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की मुख्य शाखा सोमवार से पूर्णत: कंप्यूटरीकृत और कोर बैंकिंग से जुड़ गयी. साथ ही यहां एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है, जिसका लोकार्पण सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने फीता काट कर किया. प्रबंध निदेशक बबन मिश्र ने बताया कि पुराने भवन में एटीएम की सुविधा दी जा रही थी. साथ ही पूर्णत: सीबीएस होना बड़ी उपलब्धि है. सभी शाखाओं को नाबार्ड के माध्यम से एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. 99 वर्ष पूरे हुए को ऑपरेटिव बैंक सीवान के : जिले में को-ऑपरेटिव बैंक की स्थापना 1917 में की गयी थी. आज उसके 99 वर्ष पूरे हुए. वार्षिक अधिवेशन में बैंक के विकास और अगले 100 वर्ष पूरे होने पर बैंक को और गति देने की रणनीति बनायी गयी. इस वर्ष बैंक का शुद्ध लाभांश करीब 10 लाख बढ़ा है और कुल हिस्सा पूंजी और जमा राशि में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इनकी रही उपस्थिति : बैंक के वार्षिक अधिवेशन में सारण संयुक्त निदेशक चंद्र शेखर सिंह, बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह, को-ऑपरेटिव बैंक के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, प्रबंध निदेशक बबन मिश्र, डीसीओ चंद्र भूषण कुमार, चीफ मैनेजर आलोक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सहकारिता के बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं : मंत्री
सहकारिता के बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं : मंत्री मंत्री ने किया बैंक के नये भवन का लोकार्पण फोटो- 03 बैंक भवन का लोकार्पण करते मंत्री आलोक मेहता फोटो- 04 मंचासीन मंत्री, डीएम व अन्य, फोटो- 05 उपस्थित लोग. सीवान. बिहार कृषि प्रधान नहीं बल्कि कृषि राज्य है, जहां के 95 प्रतिशत लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement