बंद फाटक को पार करते हैं लोग

बंद फाटक को पार करते हैं लोग सावधानी हटी, दुर्घटना घटी फोटो़ 15- बंद रेलवे फाटक को पार करते बाइकचालक.दरौंदा़ सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, ठहरिये देखिये और इसके बाद जाइये आदि स्लोगन के साथ लोगों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन यहां रेलवे फाटक बंद रहने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:31 PM

बंद फाटक को पार करते हैं लोग सावधानी हटी, दुर्घटना घटी फोटो़ 15- बंद रेलवे फाटक को पार करते बाइकचालक.दरौंदा़ सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, ठहरिये देखिये और इसके बाद जाइये आदि स्लोगन के साथ लोगों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन यहां रेलवे फाटक बंद रहने पर भी नीचे से पार होने की होड़ लगी रहती है़ पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा-महाराजगंज रोड स्थित रेलवे फाटक पर रोज यह नजारा देखने को मिलता है़ बच्चों से लेकर बड़े तक आये दिन फाटक बंद रहने के बाद भी पार करते रहते हैं. कभी-कभी लोग ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच जाते हैं. बुद्धिजीवियों की मानें तो यह देख कर आश्चर्य तो होता ही है, साथ ही दुख भी़ यह जानते हुए कि इस लापरवाही से जान से हाथ धोना पड़ सकता है़ दुर्घटना होने पर आये दिन लोग हल्ला मचाते हैं. भाजपा नेत्री अनिता देवी ने कहा कि लोगों को अपने जीवन का मूल्य समझना चाहिए. इस तरह का कार्य कभी नहीं करना चाहिए़ आरपीएफ के चौकी प्रभारी ऋषिकेश सिंह कहते हैं कि फाटक लगने का अर्थ ही यही है कि प्रवेश निषेध है. इसके बाद भी लोग अपनी जान खतरे में डालते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी फाटक बंद रहने की स्थिति में लोगों को क्रॉसिंग पार नहीं करनी चाहिए, क्योकि ऐसी स्थिति में कोई दुर्घटना होने पर कोई कानूनी मदद या मुआवजा भी नहीं मिलता है़उमाशंकर प्रसाद, स्टेशन अधीक्षक, दरौंदाएक वारंटी गिरफ्तारदरौंदा़ आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के दौरान दरौंदा पुलिस ने रविवार की रात उस्ती गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया़ प्रभारी थानाध्यक्ष नमेंद्रू महतो ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी उस्ती निवासी शंभु यादव वर्षों से फरार था, जिसे रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version