प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत फोटो- 20 पुरस्कार के साथ छात्र एवं छात्राएं. सीवान . स्थानीय इकरा पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ के छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता का विषय द स्नैक एंड मीरर था. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

प्रतियोगिता में सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत फोटो- 20 पुरस्कार के साथ छात्र एवं छात्राएं. सीवान . स्थानीय इकरा पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ के छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता का विषय द स्नैक एंड मीरर था. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंधन ने एजुकेशनल एवं वेलफेयर माध्यम से पुरस्कृत किया. प्रथम विजेता सुमैइया शाहीन व सहलाल हसन को पांच पांच सौ रुपये, द्वितीय विजेता कोनैन आबरू को 300 रुपये एवं तृतीय विजेता तौसिफ आलम को 200 रुपये का चेक दिया गया. वहीं कक्षा दसवीं के छात्र- छात्राओं के बीच द पैजिंग रोल ऑफ सिटीजनशिप फ्राॅम इंडिपेंडेंट इंडिया टू प्रजेंट टॉपिक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम विजेता मो अमिर सोहैल को 500 रुपये, द्वितीय विजेता रिजवाना अंजुम को 300 रुपये एवं तृतीय विजेता सुशील कुमार को 200 रुपये का चेक दिया गया. विद्यालय के सचिव ऐनुल हक ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा सीबीएसइ द्वारा निर्देशित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस तरह के आयोजन होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ साथ उनके प्रतिभा में निखार आता है. विजेताओं के बीच चेक का वितरण विद्यालय के सचिव ऐनुल हक के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इ सगीर आलम, उपप्राचार्य राकेश श्रीवास्तव व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version