बीइओ को पूर्व विधायक के मोबाइल से धमकी

सीवान : रघुनाथपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के मोबाइल पर पूर्व विधायक विक्रम कुंवर के मोबाइल से जान मारने की धमकी मिली. इसकी शिकायत बीइओ ने डीएम महेंद्र कुमार से की है. उधर पूर्व विधायक श्री कुंवर ने धमकी की बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 1:25 AM

सीवान : रघुनाथपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद के मोबाइल पर पूर्व विधायक विक्रम कुंवर के मोबाइल से जान मारने की धमकी मिली. इसकी शिकायत बीइओ ने डीएम महेंद्र कुमार से की है. उधर पूर्व विधायक श्री कुंवर ने धमकी की बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्द करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.

वहीं, बीइओ श्री प्रसाद ने डीएम महेंद्र कुमार को दिये अपने आवेदन में कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 1034 के आलोक में जिले के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुिक्त तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी थी, जिसके बाद स्थापना कार्यालय के पत्रांक 1689 के आलोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञापांक 627 दिनांक 20 नवंबर 2015 द्वारा प्रखंड के सभी शिक्षकों की तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए कार्य से विरमित कर दिया गया था.

मध्य विद्यालय दिघवलिया के शिक्षक अभय कुमार मिश्र, जो प्रखंड संसाधन केंद्र रघुनाथपुर में प्रतिनियुक्त थे, को नागवार गुजरा. प्रतिनियुक्ति रद्द होने के बाद
बीइओ को पूर्व विधायक…
श्री मिश्र ने बौखलाहट में आकर बीआरसी के दबंग शिक्षक का सहयोग लेकर कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया. इसके बाद बीइओ द्वारा 26 दिसंबर को मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया गया, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी. इसके बाद सोमवार की सुबह में मोबाइल नंबर 9473199334 से धमकी भरा फोन आया,
जिसके बाद मैं काफी भयभीत हूं. धमकी भरा फोन नंबर पूर्व विधायक के होने की बात सामने आने पर उन्हें फोन किया गया, तो श्री कुंवर ने कहा कि हमने अध्यापक अभय कुमार मिश्र की रद्द प्रतिनियुक्ति को बहाल करने की पैरवी की थी. हमने बीइओ को कोई भी धमकी नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version