अनशन पर बैठेंगे नगर उच्च वद्यिालय के शक्षिक

अनशन पर बैठेंगे नगर उच्च विद्यालय के शिक्षक नौ माह से लंबित है उनका वेतनसीवान. नौ माह से लंबित वेतन का इंतजार कर रहे नगर उच्च विद्यालय के शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूटने वाला है. ये शिक्षक अपने लंबित वेतन के भुगतान के लिए कभी अनशन पर बैठ सकते हैं. नगर उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

अनशन पर बैठेंगे नगर उच्च विद्यालय के शिक्षक नौ माह से लंबित है उनका वेतनसीवान. नौ माह से लंबित वेतन का इंतजार कर रहे नगर उच्च विद्यालय के शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूटने वाला है. ये शिक्षक अपने लंबित वेतन के भुगतान के लिए कभी अनशन पर बैठ सकते हैं. नगर उच्च विद्यालय के इन शिक्षकों का कहना है कि नगर पर्षद के माध्यम से नगर के विभिन्न विद्यालयों में नियोजन तो करा लिया गया, पर नियोजन के नौ माह बीत जाने के बाद अब तक वेतन नसीब नहीं हो सका है. जिस कारण हमलोगों के सामने आर्थिक समस्या आन पड़ी है. परेशान शिक्षकों द्वारा वेतन न मिलने की शिकायत कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी से की गयी. परंतु अब तक टाल- मटोल के अलावा कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया. कार्रवाई नहीं होते देख ये शिक्षक अब निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं. इनका कहना है कि जल्द ही विभाग को इसकी सूचना देकर अनशन पर बैठने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. शिक्षकों ने बताया कि विभाग द्वारा निर्धारित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सेवा पुस्तिका खोलने का भी काम पूरा कर लिया गया है. पर अभी तक किन कारणों से भुगतान नहीं हो रहा है, यह समझ से परे है. इनका कहना है कि विभाग की बेरूखी के कारण शिक्षक ऐसा करने पर मजबूर हो रहे हैं. इस मामले में किसी भी शिक्षक ने मीडिया में नाम आने से मना कर दिया. इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्थापना कार्यालय द्वारा फिक्सेशन नहीं होने के कारण वेतन भुगतान में देरी हो रही है. वेतन भुगतान की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version