अब माइक्रो एटीएम से लैस हुए पैक्स
अब माइक्रो एटीएम से लैस हुए पैक्सकिसानों को बैंकिंग से जोड़ने की पहल नाबार्ड के सहयोग से प्रथम चरण में 50 पैक्स को दिया गया माइक्रो एटीएम सहकारिता विकास की कुंजी : डीएम फोटो- 11 माइक्रो एटीएम वितरण करते डीएम व अन्य. सीवान. सहकारिता ग्रामीण भारत व कृषि के विकास व आत्मनिर्भरता की कुंजी है […]
अब माइक्रो एटीएम से लैस हुए पैक्सकिसानों को बैंकिंग से जोड़ने की पहल नाबार्ड के सहयोग से प्रथम चरण में 50 पैक्स को दिया गया माइक्रो एटीएम सहकारिता विकास की कुंजी : डीएम फोटो- 11 माइक्रो एटीएम वितरण करते डीएम व अन्य. सीवान. सहकारिता ग्रामीण भारत व कृषि के विकास व आत्मनिर्भरता की कुंजी है और इसके बिना समग्र विकास की परिकल्पना संभव नहीं है. उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने मंगलवार को को-ऑपरेटिव बैंक सभागार में माइक्रो एटीएम वितरण के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इससे किसान सीधे तौर पर बैंकिंग सेवा से जुड़ेंगे साथ ही उन्हें अब धन निकासी के लिए अन्य जगहों का चक्कर नहीं लगाना होगा. वे अपने गांव में ही पैक्स केंद्रों पर लगे एटीएम के माध्यम से धन निकासी कर सकेंगे. इतना ही नहीं अन्य बैंकों के एटीएम कार्ड से भी इस मशीन से पांच हजार की धन राशि की निकासी हो सकेगी. सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी बबन मिश्र ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय समावेशन योजना के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है. अब पैक्स स्तर तक को ऑपरेटिव बैंक की सेवाओं का लाभ किसान ले सकेंगे. अभी 50 पैक्स में यह सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. निकट भविष्य में शीघ्र ही जिले के सभी 293 पैक्स में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बैंक विकास के पथ पर अग्रसर है और सहकारिता के मूल्य व उद्देश्य को पूरा कराना ही हमारा लक्ष्य है. नाबार्ड के महा प्रबंधक अमिताभ लाल ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक के माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराते हुए मुझे काफी हर्ष हो रहा है. बैंक के विकास और उन्हें सशक्त करने के लिए नाबार्ड हमेशा तत्पर है. बैंक के विकास के लिए शासन, प्रशासन, बैंक व पैक्स के साथ ही किसानों का सहयोग सर्वाधिक आवश्यक है. इसके पूर्व डीएम और नाबार्ड के जीएम व बैंक के अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बारी बारी से 50 पैक्स अध्यक्षों को माइक्रो एटीएम प्रदान किया गया. इस मौके पर बैंक के प्रशासी पदाधिकारी दिग्विजय नाथ सिंह, मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.