दूसरे सेमी फइनल में दिघवा दुबौली की टीम विजयी
दूसरे सेमी फइनल में दिघवा दुबौली की टीम विजयीफोटो-18 -पुरस्कार देते अतिथि.सीवान . गोरेयाकोठी प्रखंड के भीठी गांव स्थित खेल मैदान में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को पचरुखी बनाम 11 स्टार दिघवा दुबौली के बीच खेला गया. दिघवा दुबौली के कप्तान प्रिंस ने टॉस जीत कर पहले […]
दूसरे सेमी फइनल में दिघवा दुबौली की टीम विजयीफोटो-18 -पुरस्कार देते अतिथि.सीवान . गोरेयाकोठी प्रखंड के भीठी गांव स्थित खेल मैदान में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मंगलवार को पचरुखी बनाम 11 स्टार दिघवा दुबौली के बीच खेला गया. दिघवा दुबौली के कप्तान प्रिंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 220 रन बनाये. जवाब में उतरी पचरुखी की टीम 16.4 ओवर्स में सभी विकेट खो कर 160 रन ही बना सकी और दिघवा दुबौली की टीम ने 60 रनों की जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दिघवा दुबौली के संदीप ने 53 गेंदों में 76 रन बनाये. निर्णायक इमाम सिवानी और रिजवान अहमद थे. इस दौरान अनिरुद्ध तिवारी, फिरोज अंसारी, नुरुलहक, ओसिहर कुमार, फारूक अहमद, काशी प्रसाद, राजकुमार आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को मुराद 11 सिकंदरपुर बड़हरिया और 11 स्टार दिघवा दुबौली के बीच खेला जायेगा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जदयू के जिलाध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, धर्मेंद्र कुमार वर्मा आदि होंगे.