शक्षिा ही बच्चों की अहम पूंजी : प्रधानाध्यापक

शिक्षा ही बच्चों की अहम पूंजी : प्रधानाध्यापक क्विज के अव्वल छात्रों को किया गया पुरस्क‍ृतवर्ग दशम के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाईफोटो: 13- छात्रों को पुरस्कार प्रदान करते प्रधानाध्यापक व अन्यसीवान. शिक्षा ही बच्चों की अहम पूजी है. प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की ललक पैदा होती है और उनका मानसिक व बौद्धिक विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 6:32 PM

शिक्षा ही बच्चों की अहम पूंजी : प्रधानाध्यापक क्विज के अव्वल छात्रों को किया गया पुरस्क‍ृतवर्ग दशम के छात्र-छात्राओं को दी गयी विदाईफोटो: 13- छात्रों को पुरस्कार प्रदान करते प्रधानाध्यापक व अन्यसीवान. शिक्षा ही बच्चों की अहम पूजी है. प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की ललक पैदा होती है और उनका मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. इसीलिए समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. उक्त बातें शहर के गांधी मैदान स्थित सिटी मांटेसरी उच्च विद्यालय में क्विज में आये अव्वल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहीं. इस दौरान प्रथम सन्नी कुमार, द्वितीय अभिषेक कुमार तथा तृतीय ज्ञान प्रकाश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसके पूर्व विद्यालय के दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रबंधक आरके कुशवाहा, एमके सिंह, एलबी कुशवाहा, उदय पांडे, सुनीता सिंह, सुमन, अरुण कुमार, मुकेश कुमार, पार्वती देवी, संजय श्रीवास्तव व अब्दुल कादिर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version