जीरादेई में नदी से युवती का शव बरामद जीरादेई . मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी से लगभग 25 वर्षीया युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान करने में मुश्किल हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नदी के बीचोबीच ग्रामीणों ने एक शव को देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इधर, शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला, जहां शव किसी अज्ञात महिला के होने का पता चला, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष के आस-पास बतायी जाती है. युवती का शव पानी में मुंह के बल पड़ा था तथा क्षत-विक्षत हो गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. शव को देखने से यह भी पता नहीं चल पा रहा था कि युवती शादीशुदा है या अविवाहित. वह सलवार-समीज पहनी हुई थी. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती की कहीं अन्यत्र हत्या कर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को सोन नदी में फेंक दिया गया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.
BREAKING NEWS
जीरादेई में नदी से युवती का शव बरामद
जीरादेई में नदी से युवती का शव बरामद जीरादेई . मंगलवार को थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी से लगभग 25 वर्षीया युवती का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस के अनुसार शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान करने में मुश्किल हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह नदी के बीचोबीच ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement