सड़क नर्मिाण कंपनी के इंजीनियरों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियरों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद उठाया कदमफोटो़ 16 -कैंप पर अलर्ट जवान.दरौंदा. सिसवन- सीवान में सड़क निर्माण करा रही बीएएससी एंड सीएमसी कंपनी के कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट हो गयी है़ डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को प्रोजेक्ट मैनेजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:34 PM

सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियरों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के बाद उठाया कदमफोटो़ 16 -कैंप पर अलर्ट जवान.दरौंदा. सिसवन- सीवान में सड़क निर्माण करा रही बीएएससी एंड सीएमसी कंपनी के कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट हो गयी है़ डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार को प्रोजेक्ट मैनेजर मनोरंजन प्रसाद के साथ पुलिस अधिकारियों ने कंपनी के बेस कैंप का जायजा लिया़ गौरतलब हो कि सीवान सिसवन स्टेट हाइवे के निर्माण में लगी कंपनी के ट्रेनवा माधोपुर स्थित कैंप की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है़ एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मंगलवार की दोपहर की सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद के साथ कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं कई आवश्क निर्देश दिये. यह कैंप सड़क निर्माण कंपनी वीएससीसी एनसीसी का है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इंजीनियर व अन्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए फिलहाल एक पदाधिकारी के साथ चार पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बताते चलें कि दरभंगा के बहेड़ी थाने के शिवराम गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी उक्त कंपनी के दो इंजीनियरों की पिछले शनिवार को दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी़ यह घटना उस वक्त हुई थी जब मुकेश पाठक व ब्रजेश कुमार नामक दो इंजीनियर कार्यस्थल शिवराम में चल रहे कार्य की देखरेख कर रहे थे़ दरौंदा में 14 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण दरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण के तहत सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह के द्वारा कुल 14 महिलाओं का परिवार नियोजन ऑपरेशन किया गया़ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के आशा के द्वारा महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है़ बता दें कि परिवार नियोजन उपरांत सरकारी स्तर पर आशा और लाभुकों को भी प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से दी जा रही है़ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन जामो . जामो बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोरेयाकोठी विधायक सत्यदेव सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया. इंटर टॉप नीतू कुमारी, 10वीं के राहुल कुमार तथा नौवीं टॉप विकाश कुमार को पुरस्कार व नकद राशि दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रासबिहारी दुबे,सचिन कुमार,अवधेश कुमार,रंजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version