परिसर में गोबर रखने से छात्रों को खेलने में हो रही परेशानी
Advertisement
स्कूल व जमीन दानदाता परिवार में तनाव
परिसर में गोबर रखने से छात्रों को खेलने में हो रही परेशानी दोनों पक्षों ने ली कोर्ट की शरण महाराजगंज : थाना क्षेत्र का राहुल उच्च विद्यालय कर्णपुरा , बलियां की स्थापना 1965 में की गयी थी, जिसमें गांव के लोगों द्वारा पलानी व करकटनुमा कमरा बना कर छात्रों की शिक्षा दी जाती थी. गांव […]
दोनों पक्षों ने ली कोर्ट की शरण
महाराजगंज : थाना क्षेत्र का राहुल उच्च विद्यालय कर्णपुरा , बलियां की स्थापना 1965 में की गयी थी, जिसमें गांव के लोगों द्वारा पलानी व करकटनुमा कमरा बना कर छात्रों की शिक्षा दी जाती थी. गांव के कुछ लोगों ने सहयोग कर विद्यालय में भूमि भी दान की थी,
जिसमें कर्णपुरा गांव के शिक्षा प्रेमी मोख्तार सांई द्वारा 12 जनवरी, 1967 को रजिस्ट्री द्वारा खाता संख्या 34 सर्वे नंबर 784 रकबा 13 कठ्ठा 4 धूर जमीन विद्यालय को दान दे दी. साथ ही अन्य लोगों ने भी दान दी. जहां सरकारी राशि से भवन बन कर तैयार है. कुछ भाग पर करकटनुमा कमरे हैं, जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राएं पढ़ाई करते हैं.
जमीन दाता मुख्तार सांई के कुछ परिजन इधर जमीन को कोर्ट के माध्यम से विवादित बना कर विद्यालय परिसर में गोबर आदि रख कर कब्जा करना चाहते हैं. इसको लेकर विद्यालय की प्रधानायापिका वीणा सिंह ने सीवान जिले के मुंसिफ-2 के न्यायालय में विद्यालय की सरकारी जमीन होने का वाद दायर किया है,
जिसमें बीबी अतमा, बीबी इदन, बीबी सैदा खातून, बरक्कत सांई, अल्लाउद्दीन सांई, बाबूद्दीन साई, किताबुद्दीन सांई, नजामुद्दीन सांई,इजरासूल सांई, अनिसा को आरोपित किया है. विद्यालय परिवार की मानें तो विरोधी पक्ष द्वारा बिना कोई कोर्ट के सूचना के एक तरफा मुकादमा कर विद्यालय की जमीन हड़पने का प्रयास किया गया.
विद्यालय को जानकारी हुई, तो कोर्ट में केस दायर किया गया. वहीं भूमि दान दाता के परिजन अपने हिस्से की जमीन मांग रहे हैं. विद्यालय के छात्र रमेश, दिनेश , राकेश, अनिल, सुरेंद्र, कमलेश, अभय, छात्रा संगीता ,रेखा आदि का कहना था कि विद्यालय परिसर में गोबर रखने से हमें परेशानी हो रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्कूल की जमीन का मामला कोर्ट में है. बावजूद इसके वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विवादित स्थल पर कड़ी नजर रखी जा रही है. विद्यालय सही-सलामत चल रहा है.
एसके प्रभात, एसडीपीओ, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement