चुनावी पेच के कारण प्रतिनिधि नहीं दिखा रहे दिलचस्पी

चुनावी पेच के कारण प्रतिनिधि नहीं दिखा रहे दिलचस्पी अब तक गिर जाते थे 50 क्विंटल से अधिक जलावनफोटो- 02 अलाव तापते लोग. रघुनाथपुर.सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों में उत्साह की कमी देख जा रही.चुनाव लड़ने की मंशा दर्जनों लोगों के मन में है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:27 PM

चुनावी पेच के कारण प्रतिनिधि नहीं दिखा रहे दिलचस्पी अब तक गिर जाते थे 50 क्विंटल से अधिक जलावनफोटो- 02 अलाव तापते लोग. रघुनाथपुर.सरकार द्वारा पंचायत चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों में उत्साह की कमी देख जा रही.चुनाव लड़ने की मंशा दर्जनों लोगों के मन में है, पर चुनाव में प्रशासनिक पेच के कारण हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कोई सहायता को आगे नहीं आ रहा है़ वजह है कि इस बार पंचायत चुनाव में कई सीटें आरक्षित होने की उम्मीद है, तो कई सीटों पर से आरक्षण हटने की आशंका है़ इसके कारण कई संभावित प्रत्याशी ठंड में हमदर्दी दिखाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. जबकि पूर्व के चुनावों का आंकड़ा देखा जाो, तो ठंड में अलग- अलग प्रत्याशियों की तरफ से लगभग 50 क्विंटल से अधिक जलावन सड़कों पर अलाव जलाने के लिए वितरित कर दिये जाते थे. साथ ही विभिन्न समाजसेवियों की तरफ से कंबल भी वितरित किये जाते थे. लेकिन इस बार दोनों प्रकार की सहायता की रफ्तार बहुत धीमी दिखायी दे रही है़ं

Next Article

Exit mobile version