profilePicture

विधायक का हुआ अभिनंदन

विधायक का हुआ अभिनंदन फोटो 6 संबोधित करते विधायकबसंतपुर . गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव सिंह का शहरकोला के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया गया. समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि सम्मान व अभिनंदन की असली हकदार क्षेत्र की जनता है. जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे सदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:42 PM

विधायक का हुआ अभिनंदन फोटो 6 संबोधित करते विधायकबसंतपुर . गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव सिंह का शहरकोला के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को नागरिक अभिनंदन किया गया. समारोह में विधायक श्री सिंह ने कहा कि सम्मान व अभिनंदन की असली हकदार क्षेत्र की जनता है. जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे सदन में भेआ है, मैं उस विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा. समारोह में जुटे लोगों व कार्यकर्ताओं ने विधायक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामाशंकर राय, मंच संचालन चंदेश्वर राय ने किया. मौके पर रमण रावत, कृष्ण प्रसाद, फैयाज खान, राजेंद्र राय, प्रभुनाथ राय, डाॅ महंत प्रसाद, बलीराम भारती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version