फाइनल में बडहरिया ने 75 रनों से ट्राफी पर किया कब्जा
गोरेयाकोठी : प्रखंड क्षेत्र के भीठी गांव स्थित मैदान में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2015-16 का फाइनल मैच गुरुवार को बड़हरिया और दिघवा दुबौली के बीच खेला गया. बड़हरिया के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेटों पर 242 रन बनाये. जवाब में दिघवा दुबौली […]
गोरेयाकोठी : प्रखंड क्षेत्र के भीठी गांव स्थित मैदान में रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टूर्नामेंट 2015-16 का फाइनल मैच गुरुवार को बड़हरिया और दिघवा दुबौली के बीच खेला गया.
बड़हरिया के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेटों पर 242 रन बनाये. जवाब में दिघवा दुबौली की पूरी टीम 19.5 गेंदों में 167 रनों पर आल आउट हो गयी. मैन ऑफ दी मैच का अवाॅर्ड अशोक कुमार को 47 रन और दो विकेट लेने के कारण दिया गया. मैन ऑफ दी सीरीज बड़हरिया के हैदर अली को दी गयी.
विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी जदयू के जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर ने दी. इस अवसर पर अनिरुद्ध तिवारी,जमालुलुद्दीन अंसारी, अजय प्रसाद , नोरुल हक, फारूक अहमद ,मुन्ना मुस्ताक, काशी प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी,डॉ जीतेंद्र वर्मा आदि मौजूद थे.