नववर्ष में छुट्टियों की सौगात पर रविवार बन रहा रोड़ा
सीवान : नयेवर्ष के आगमन के साथ ही कर्मचारियों में वर्ष भर की छुट्टियों की चर्चा शुरू हो गयी है. अवकाश की गणना में लगे कर्मियों को कहीं खुशी का एहसास हो रहा है, तो अधिकतर कर्मचारियों को घोषित अवकाश के दिन रविवार होने के कारण उनकी तैयारी फीकी पड़ गयी है. रविवार को पड़ेंगे […]
सीवान : नयेवर्ष के आगमन के साथ ही कर्मचारियों में वर्ष भर की छुट्टियों की चर्चा शुरू हो गयी है. अवकाश की गणना में लगे कर्मियों को कहीं खुशी का एहसास हो रहा है, तो अधिकतर कर्मचारियों को घोषित अवकाश के दिन रविवार होने के कारण उनकी तैयारी फीकी पड़ गयी है.
रविवार को पड़ेंगे ये अवकाश : वर्ष में ऐसे कई अवसर हैं जब घोषित अवकाश के दिन रविवार पड़ गया है, जिससे उनके अवकाश का मजा फीका पड़ जायेगा. मई दिवस, सब-ए-बरात, हरितालिका व्रत, जीवित पुत्रिका व्रत, गांधी जयंती, क्रिसमस डे रविवार को पड़ेगा, जिससे रविवार के अतिरक्त अवकाश का लाभ नहीं मिल पायेगा.
इस दिन का होगा कर्मचारियों को इंतजार : वर्ष में ऐसे भी कुछ दिन होंगे, जिनका कर्मचारियों को इंतजार होगा. कोई अवकाश शनिवार या सोमवार को होने की स्थिति में रविवार के साथ दो दिन या तीन दिन की छुट्टी मनाने का अवसर मिल सकेगा. इस क्रम में गुरु गोविंद सिंह जयंती, वीर कुंअर सिंह जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, बकरीद, छठ, गुरु नानक जयंती, चेहल्लुम के अवकाश शामिल हैं. इसके अतिरिक्त राज्यकर्मियों को 21 एच्छिक अवकाश मिलेंगे, जिनमें से वे वर्ष में तीन अवकाश का लाभ उठा पायेंगे.
कर्मियों के घोषित अवकाश
16 जनवरी- गुरु गोविंद सिंह जयंती.
26 जनवरी-गणतंत्र दिवस.
12 फरवरी- वसंत पंचमी.
7 मार्च – महाशिवरात्रि.
22 मार्च- बिहार दिवस.
23-24 मार्च-होली.
25 मार्च -गुड फ्राइडे.
14 अप्रैल-अशोक सम्राट व अांबेडकर जयंती.
15 अप्रैल-रामनवमी.
20 अप्रैल- महावीर जयंती.
23 अप्रैल- वीर कुंअर सिंह जयंती.
1 मई- मजदूर दिवस.
15 मई-जानकी नवमी.
21 मई- बुद्ध पूर्णिमा.
23 मई-कविर जयंती.
20 जून-शब-ए-बरात.
6 जुलाई- ईद.
15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस.
25 अगस्त-श्रीकष्ण जन्माष्टमी.
12 सितंबर-बकरीद.
2 अक्तूबर -गांधी जयंती.
8-11 अक्तूबर-दुर्गा पूजा.
12 अक्तूबर-मुहर्रम.
30 अक्तूबर-दीपावली.
1 नवंबर-भैया दूज.
6-7 नवंबर-छठ.
24 नवंबर-चेहलुम.
13 दिसंबर-मो साहब का जन्मदिवस.
25 दिसंबर-क्रिसमस डे.
शिक्षकों के घोषित अवकाश
1 जनवरी- नववर्ष.
15 जनवरी-मकर संक्राति.
16 जनवरी- गुरु गोविंद सिंह जयंती.
22 जनवरी-ग्यारहवीं शरीफ.
26 जनवरी-गणतंत्र दिवस.
12 फरवरी- वसंत पंचमी.
7 मार्च – महाशिवरात्रि.
22 मार्च- बिहार दिवस.
23-24 मार्च-होली.
25 मार्च -गुड फ्राइडे.
14 अप्रैल-अांबेडकर जयंती.
15 अप्रैल-रामनवमी.
20 अप्रैल- महावीर जयंती.
23 अप्रैल- वीर कुंअर सिंह जयंती.
1 मई- मजदूर दिवस.
21 मई- बुद्ध पूर्णिमा.
22 मई-शब-ए-बरात.
28 मई से 13 जून-ग्रीष्मावकाश.
6 -8 जुलाई- ईद.
15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस.
18 अगस्त-रक्षा बंधन.
25 अगस्त-श्रीकष्ण जन्माष्टमी.
4-5 सितंबर-हरि तालिका तीज.
12-14 सितंबर-बकरीद.
15 सितंबर-अनंत चतुर्दशी.
23-25 सितंबर-जिउतीया व्रत.
2 अक्तूबर -गांधी जयंती.
6-13अक्तूबर-दुर्गा पूजा व मुहर्रम.
30 अक्तूबर-7 नवंबर -दीपावली,भैया दूज, छठ.
14 नवंबर- गुरु नानक जयंती.
21 नवंबर-चेहलुम.
13 दिसंबर-मोहम्मद साहब का जन्मदिवस.
25 दिसंबर-क्रिसमस डे.