मैरवा की बेटियों ने राष्ट्रीयस्तर पर लहराया परचम

मैरवा की बेटियाें ने राष्ट्रीयस्तर पर लहराया परचम फोटो- 05 विजेता टीम. सीवान. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूपी के मिरजापुर में डेफोडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की ओर से खेलते हुए रानी लक्ष्मीबाइ स्पोट् र्स क्लब की चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, अनीशा कुमारी, इंदु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:37 PM

मैरवा की बेटियाें ने राष्ट्रीयस्तर पर लहराया परचम फोटो- 05 विजेता टीम. सीवान. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यूपी के मिरजापुर में डेफोडिल पब्लिक स्कूल में आयोजित 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में बिहार की ओर से खेलते हुए रानी लक्ष्मीबाइ स्पोट् र्स क्लब की चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, अनीशा कुमारी, इंदु कुमारी, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने बिहार को फाइनल में प्रवेश कराया है. सचिव संजय पाठक ने बताया कि यह प्रतियोगिता यूपी के मिरजापुर में 27 से 31 दिसंबर तक हुई, जहां टीम के फाइनल में प्रवेश करने पर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हमलोग मैच देखने गये. सीवान में टीम का चयन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. सीवान के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिला हैंड बॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी ने बालिकाओं के सीवान आने पर भव्य स्वागत एवं सम्मानित करने की घोषणा की. राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर संरक्षक काशी नाथ मिश्र, मुनीब अंसारी, परवेज अंजुम, आजाद खान, अजीत सिन्हा, मोहित श्रीवास्तव, नेहा पांडेय, सुनील कुमार दूबे, अवधेश कुमार मिश्र ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version