युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल व नकदी लूटे
युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल व नकदी लूटे फोटो-22 -सदर अस्पताल पहुंची पुलिस.सीवान. नगर के अस्पताल रोड में इलाज कराने पहुंचे एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर 20 हजार नकद, सोने की चेन व मोबाइल छीन लिये.उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने के बालचन हाता […]
युवक पर जानलेवा हमला, मोबाइल व नकदी लूटे फोटो-22 -सदर अस्पताल पहुंची पुलिस.सीवान. नगर के अस्पताल रोड में इलाज कराने पहुंचे एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर 20 हजार नकद, सोने की चेन व मोबाइल छीन लिये.उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में मुफस्सिल थाने के बालचन हाता निवासी घायल युवक संजय कुमार कुशवाहा के बयान पर नगर थाने में मारपीट व जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोप लगाया है कि सोने की चेन व 20 हजार नकद छीन लिये गये. इस ममाले में बरहन गोपाल निवासी व बरहन पंचायत के मुखिया सुमन कुमार, उनके भाई रामायन चौधरी, बुचुन यादव, मिस्टर यादव को अारोपित किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर युवक से पूछताछ की. नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.