नये वर्ष पर उठाया लट्टिी-चोखा का आनंद
नये वर्ष पर उठाया लिट्टी-चोखा का आनंदफोटो 15- भोज में शामिल लोग. सीवान. नगर के बबरूद्दीन हाता स्थित जेआरएस महाविद्यालय के प्रांगण में यादव चेतना मंच के द्वारा नये वर्ष पर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान सभी लोगों ने लिट्टी -चोखा […]
नये वर्ष पर उठाया लिट्टी-चोखा का आनंदफोटो 15- भोज में शामिल लोग. सीवान. नगर के बबरूद्दीन हाता स्थित जेआरएस महाविद्यालय के प्रांगण में यादव चेतना मंच के द्वारा नये वर्ष पर भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों के गण्यमान्य लोग शामिल हुए. इस दौरान सभी लोगों ने लिट्टी -चोखा का आनंद लिया. मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. मौके पर यादव चेतना मंच के अध्यक्ष जयराम यादव, संगीता सिन्हा, नंदलाल यादव, रामधार पटेल, पारनाथ सिंह, प्रियरंजन शुक्ल, संजय यादव, गुड्डू यादव, वीरेंद्र यादव, सुमित कुमार, अमरनाथ यादव, दयाशंकर तिवारी, एसरार अहमद, भूटी मियां, चंद्रमा यादव, बांके लाल यादव, मुर्तुजा अली पैगाम, अब्दुल्लाह, वीरेंद्र यादव, अमीत साह, अजीत यादव आदि उपस्थित थे.