profilePicture

बीत गया एक दशक, निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं

नौतन : प्रखंड क्षेत्र के नौतन से मैरवा व यूपी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का रामगढ़ नहर पुल एक दशक से ध्वस्त है और उसी समय से आवागमन भी पूर्ण रूप से बाधित है. प्रखंड मुख्यालय बाजार के व्यवसायी से लेकर आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है. एक दशक बीत जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 5:12 AM
नौतन : प्रखंड क्षेत्र के नौतन से मैरवा व यूपी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क का रामगढ़ नहर पुल एक दशक से ध्वस्त है और उसी समय से आवागमन भी पूर्ण रूप से बाधित है. प्रखंड मुख्यालय बाजार के व्यवसायी से लेकर आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है.
एक दशक बीत जाने के बाद भी इस पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस समस्या पर आज तक किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं गया. चुनाव के समय प्रतिनिधि आते हैं और सिर्फ आश्वासन दे कर चले जाते हैं.
यह पुल राजनीतिक पेच में फंसा हुआ है. इस बीच लोगों ने कई बार आंदोलन, सड़क जाम, प्रदर्शन आदि किये, लेकिन जो भी आया सिर्फ आश्वासन दे कर चला गया. आज तक इस पुल का निर्माण नहीं हो सका. स्थानीय लोगों के सहयोग से इस पुल की जगह चचरी पुल का निर्माण कर लोग आते-जाते हैं. वहीं इसमें यह भय बना रहता है कि कहीं पुल टूटा, तो कितने लोग घायल होंगे. इस संबंध में इंजीनियर से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि टेंडर हो चुका है, ध्वस्त पुल के हटाने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version