जले ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदले जाने से लोगों में आक्रोश
हसनपुरा : प्रखंड की शेखपुरा पंचायत के सरैंया में पिछले दो वर्षों से जले ट्रांसफाॅर्मर को विभाग द्वारा नहीं बदले जाने से स्थानीय बिजली उपभोक्ताओ में काफी आक्रोश है. सोमवार को दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफॉर्मर के पास इकट्ठा हो कर विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारियों से लेकर नेताओं से […]
हसनपुरा : प्रखंड की शेखपुरा पंचायत के सरैंया में पिछले दो वर्षों से जले ट्रांसफाॅर्मर को विभाग द्वारा नहीं बदले जाने से स्थानीय बिजली उपभोक्ताओ में काफी आक्रोश है. सोमवार को दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने ट्रांसफॉर्मर के पास इकट्ठा हो कर विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पदाधिकारियों से लेकर नेताओं से शिकायत की गयी, लेकिन दो वर्ष बाद भी नहीं बदला गया. विभाग भी मौन है. लोग लालटेन युग में जीवन जीने को विवश हैं.
उपभोगताओं में एकराम खान, हारून खान, किताबुद्दीन खान, असगर अली, जमीरुल हक, शहनवाज खान, नेसार खान ,फजल खान, रामचंद्र राम कन्हैया राम आदि का कहना है कि एक सौ बिजली उपभोक्ताओ के लिए विभाग ने 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया था, जो दो साल पहले जल गया. इस मामले में जेइ रंजीत कुमार ने बताया कि सरैया गांव में नया ट्रांसफाॅर्मर बहुत जल्द लगाया जायेगा, ताकि लोगों को पर्याप्त बिजली मिल सके.