साइकिल में टंगे झोले से उड़ाये 25 हजार
सीवान : सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 25 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति के झोले से बदमाश रुपये उड़ा ले गये. पुलिस घटना की जांच कर रही है. प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के पुराना किला निवासी परवेज अहमद राजेंद्र पथ पर […]
सीवान : सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 25 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति के झोले से बदमाश रुपये उड़ा ले गये. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
प्राप्त विवरण के अनुसार शहर के पुराना किला निवासी परवेज अहमद राजेंद्र पथ पर मौजूद बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 25 हजार रुपये निकाल कर साइकिल से घर लौट रहे थे. राजेंद्र पथ पर अधिक भीड़ होने के कारण परवेज साइकिल से उतर कर पैदल चलने लगे.
परवेज के मुताबिक भीड़ का लाभ उठा कर किसी बदमाश ने ब्लेड से झोला काट कर रुपया निकाल लिया. इसकी जानकारी होती, उसके पहले ही बदमाश फरार हो गया था. परवेज ने इसकी सूचना नगर थाने को दी है. नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने कहा कि आवेदन मिला है, घटना की जांच की जा रही है.