अपहृता को छोड़ कर भागा आरोपित

तरवारा (सीवान) : जीवी नगर थाना पुलिस के दबिश के कारण अपहृत नर्तकी को आरोपित स्थानीय थाना के समीप छोड़ कर फरार हो गये. बाद में पुलिस ने अपहृत नर्तकी को बरामद कर 164 के बयान के लिए कोर्ट व मेडिकल जांच हेतु सीवान सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 3:46 AM

तरवारा (सीवान) : जीवी नगर थाना पुलिस के दबिश के कारण अपहृत नर्तकी को आरोपित स्थानीय थाना के समीप छोड़ कर फरार हो गये. बाद में पुलिस ने अपहृत नर्तकी को बरामद कर 164 के बयान के लिए कोर्ट व मेडिकल जांच हेतु सीवान सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक पन्ना लाल यादव ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र की दिनदयाल पुर गांव निवासी संजीव कुमार विश्वास की पत्नी बसंती मंडल ने अपनी पुत्री सामो मंडल उर्फ पुजा के अपहरण कर बलात्कार करने से संबंधित एक मामला दर्ज की थी.

जिसमें बसंत पुर थाना क्षेत्र के मदार पुर निवासी पप्पु सिंह उर्फ पप्पु साह एवं चंदु प्रसाद, लखनौरा गांव निवासी दीलीप सिंह उर्फ दीपील साह एवं सुब्रतो विश्वास को आरोपित किया था. प्राथमिकी दर्ज के बाद जब कांड के अनुसंधान कर्ता श्री यादव आरोपितों पर अपहृत नर्तकी की बरामदगी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित थाना के समीप अपहृता को नाटकीय ढंग से छोड कर फरार हो गये. इस संर्दभ में सहाय अवर निरीक्षक पन्ना लाल यादव ने बताया कि कोर्ट व मेडिकल का कोरम पुरा करने के बाद कोर्ट के अनुमति पर अपहृता को उसके मां को सौंप दिया आगे की कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version