जांच में सख्ती, चालकों में हड़कंप
बाइकों व अन्य वाहनों की हुई सघन जांच महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज, दरौंदा, भगवानपुर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, जामो, लकड़ी नबीगंज ओपी थाना पुलिस द्वारा भारी संख्या में मोटर व्हीकल के नियम के खिलाफ बाइक चालको को अभियान के तहत पकड़ा गया. मोटर व्हीकल नियम में गाड़ी का कगज, लाइसेंस, पोल्यूशन, हैमलेट, जूत्ता आदि का […]
बाइकों व अन्य वाहनों की हुई सघन जांच
महाराजगंज : अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज, दरौंदा, भगवानपुर, बसंतपुर, गोरेयाकोठी, जामो, लकड़ी नबीगंज ओपी थाना पुलिस द्वारा भारी संख्या में मोटर व्हीकल के नियम के खिलाफ बाइक चालको को अभियान के तहत पकड़ा गया. मोटर व्हीकल नियम में गाड़ी का कगज, लाइसेंस, पोल्यूशन, हैमलेट, जूत्ता आदि का विशेष ध्यान रखा गया.
जिसके चपेट में सरकारी से लेकर आम लोगों की भी गाडि़यां पकड़ी गई. गाड़ी पकड़ाने से परेशान लोग विगत तीन दिन से थाने से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक चक्कर लगाते रहे. लेकिन उनके लिए कोई चारा नहीं था. आखिर कार बुधवार के दिन सीवान के डीटीओ बिरेंद्र प्रसाद 12 बजे दिन में महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय पहुंच कर पकड़े गये गाडि़यों के मालिकों से दोष के अनुसार फाइन करना शुरु किया. जुर्माना राशि कितनी वसूली गयी. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार से बात की गयी बताया कि यह दूसरे दिन हीं बताना संभव है. कारण अभी फाइन का कार्य चल रहा है.
लोगों में हड़कंप : बाइक के धर पकड़ से एक तरफ बाइक चोरों व बिना कागज पतर के बाइक चालों में हड़कंप है वहीं दूसरी तरफ बाइक का कागज रहते मामूली बात को लेकर गाड़ी का पकड़ा जाना कुछ लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है. नियम संगत मोटर साइकिल की धर पकड़ हो इसके पक्ष में जनता की आवाज सुनने को मिल रही थी. लकिन ज्यादा दिन बाइक को थना में रखा जाय इसके खिलाफ लोगों का आक्रोश दिख रहा था.
अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह का कहना था कि सरकार को ऑनस्पॉट फाइन करने की व्यवस्था करनी चाहिए. दूर दराज से आवा गमन करने वालों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है. जो कतई उचित नहीं कहा जायेगा. वहीं अधिवक्ता रविंद्र सिंह का कहना था कि बहुत से लोग मरीज का दवा खरीदने जा रहे थे, उसे भी पुलिस द्वारा नहीं बक्सा गया. गाड़ी चोरी की पकड़ी जाय यह सही बात है. मामूली बात में प्रतिष्ठित व्यक्ति को भी जलील करना मानवता से परे की बात है.