profilePicture

शिक्षकों की मनमानी का छात्रों ने जताया विरोध

मामला राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर का जीरादेई : शिक्षकों की मनमानी को लेकर शुक्रवार को राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर के छात्रों ने अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण शिक्षक इसका नजायज फायदा उठा रहे हैं और समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 5:20 AM
मामला राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर का
जीरादेई : शिक्षकों की मनमानी को लेकर शुक्रवार को राजेंद्र सिंह उच्च विद्यालय लोहगाजर के छात्रों ने अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण शिक्षक इसका नजायज फायदा उठा रहे हैं और समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है. शुक्रवार को विद्यालय का ताला 10 बज कर 10 मिनट तक नहीं खुला था.
छात्रों का यह भी कहना था कि कभी-कभी विद्यालय प्रशासन द्वारा लंच के कुछ देर बाद छुट्टी कर दी जाती है. विद्यालय के समक्ष शुक्रवार को समय से विद्यालय नहीं खुलने पर छात्रा काजल कुमारी दूबे, अंशिका कुमारी सिंह, पूजा तिवारी, विनिता तिवारी, निभा तिवारी, कंचन ओझा, सुमन, ललिता साहनी, आदित्य तिवारी व अजित तिवारी ने अपना विरोध जताते हुए जिला पदाधिकारी व शिक्षा विभाग से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. छात्रों का कहना था कि विभाग द्वारा ससमय विद्यालय की जांच की जाती, तो शिक्षकों द्वारा हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता.
दूसरी ओर छात्रों के आरोप का खंडन करते हुए प्रधानाध्यापक रामनरेश प्रसाद ने कहा कि छात्रों ने बहकावे में आकर ऐसा कदम उठाया है. विद्यालय प्रशासन को छात्रों के भविष्य की चिंता है. विद्यालय कार्य दिवस में हमेशा विभागीय आदेशानुसार समय से खुलता और बंद होता है.

Next Article

Exit mobile version