जामो में लो वोल्टेज, नहीं चल रहे बिजली उपकरण
जामो में लो वोल्टेज, नहीं चल रहे बिजली उपकरणजामो(सीवान). जामो में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसे में बिजली उपकरणों को चालू करना मुहाल हो गया है. घरों से लेकर दुकानों तक अधिकतर उपकरण बिजली पर ही चलते हैं, लेकिन सही वोल्टेज नहीं मिलने से वे शो पीस बन कर रह गये […]
जामो में लो वोल्टेज, नहीं चल रहे बिजली उपकरणजामो(सीवान). जामो में लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं. ऐसे में बिजली उपकरणों को चालू करना मुहाल हो गया है. घरों से लेकर दुकानों तक अधिकतर उपकरण बिजली पर ही चलते हैं, लेकिन सही वोल्टेज नहीं मिलने से वे शो पीस बन कर रह गये हैं. बताया गया कि जामो की बिजली चनौली सब स्टेशन से आती है. कई बार लोगों ने अधिकारयों से शिकायत की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मैनेजर कुमार, सोनी, नौशाद आलम आदि का कहना है कि लो वोल्टेज आम समस्या बन गयी है. विभाग को उपभोक्ताओं की समस्याओं का ससमय समाधान करना चाहिए.