तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभाफोटो 20 शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए बीइओ शम्सी अहमद खान.जीरादेई. प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय जीरादेई में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीइओ शम्सी अहमद खान ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में खेल संबंधित विभिन्न गतिविधियों व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया […]
तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभाफोटो 20 शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए बीइओ शम्सी अहमद खान.जीरादेई. प्रखंड स्तरीय तरंग कार्यक्रम का आयोजन मध्य विद्यालय जीरादेई में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीइओ शम्सी अहमद खान ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम में खेल संबंधित विभिन्न गतिविधियों व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड स्तरीय प्रतिभागी छात्रों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करते हुए बीइओ श्री खान ने कहा कि कार्यक्रम में जितने भी गतिविधियों पर प्रतियोगिता कराया गया. उसका आयोजन विद्यालय स्तर पर हमेशा होना चाहिए. जिससे बच्चो के सर्वांगिण विकास हो. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए बीआरसीसी व सीआरसीसी की प्रशंसा की. मौके पर बीआरसीसी बबिता कुमारी, मनोज कुमार सिंह, प्रेम किशोर पांडे, अब्दुल माजिद, जुनैद अली, शमशाद अली, हृदया नंद सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.